देश में कोरोना के 1,68,063 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक इनमें 4,461 मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के भी हैं। इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 152.89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 21,259 नए मामले आए हैं। इस दौरान 23 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 74,881 हो गई और पाजिटिविटी रेट 25.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के अंदर 34,424 कोरोना के नए मामले और 22 मौतें हुईं हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 21 हजार 477 (2,21,477) हो गई है। ओमिक्रोन के मामलों की संख्या महाराष्ट्र में 1,281 है, जिसमें 499 डिस्चार्ज भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 11,647 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में सक्रिय मामलों की संख्या 1,00,523 है।
– केरल में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 9,066 मामले सामने आए हैं। 2,064 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 19 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 44,441 हो गई है। कोरोना से अबतक 50,053 ने अपनी जान गंवाई है।मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मरीज, संक्रमण के कुल मामलों का 2.29 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.36 प्रतिशत रह गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 97,827 की वृद्धि हुई है। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 10.65 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 8.85 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में जिन 277 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 166 केरल से और 17 दिल्ली से थे।